¡Sorpréndeme!

Chef से Film Director बने Vikas Khanna की ‘The Last Color’ वाराणसी की कहानी | Quint Hindi

2019-10-20 66 Dailymotion

मशहूर शेफ विकास खन्ना अब डायरेक्टर भी बन गए हैं. उनकी फिल्म 'द लास्ट कलर' मामी फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई. इस फिल्म में नीना गुप्ता लीड रोल में है, फिल्म की कहानी विकास खन्ना की लिखी किताब पर बेस्ड है. विकास को लेकर लोगों को ये उम्मीद थी कि वो खाने पर फिल्म बनाएंगे, लेकिन इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है. विकास खन्ना ने मामी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्तुति घोष से खास बातचीत की और फिल्म के बारे में कई बातें बताईं.